Gold Silver

शहर की इस चोरी की वारदात को पुलिस ने महज 12 घंटों मे किया पर्दाफाश, आभूषण व नगदी बरामद की

शहर की इस चोरी की वारदात को पुलिस ने महज 12 घंटों मे किया पर्दाफाश, आभूषण व नगदी बरामद की
बीकानेर। बीकानेर शहर के बांदरा बास क्षेत्र में 2 लाख 30 हजार रुपए की चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने महज बारह घंटे में इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए गिरफ्तारी की है। साथ चोरी का सामान भी बरामद कर लिया।
16 सितम्बर को हरिजन बस्ती बांदरा बास में रहने वाले विनोद चांगरा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके घर में अज्ञात युवकों ने चोरी की है। पंद्रह सितम्बर को चांगरा के घर से करीब 2 लाख 30 हजार रुपये के सोने चांदी के आभुषण व नगदी अज्ञात युवक चोरी कर ले गए। रिपोर्ट प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर किया है।इस मामले में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने इस मामले में एक टीम का गठन किया। वांछित टॉप 10 व इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बान्दरा बास स्थित मकान में नकबजनी करने वाले चार संदिग्ध को चिन्हित किया गया। तीन शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया गया। एक नाबालिग को निरुद्ध कर उपरोक्त प्रकरण में चुराई गई सम्पति करीब 2 लाख 30 हजार रुपये के सोने चांदी के आभुषण व नगदी बरामद किये गये।पुलिस ने सोहेल पुत्र अख्तर उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं 10 निवासी नायको का मौहल्ला चौखुंटी, शोएब खान पुत्र ताहिर अली उम्र 19 साल निवासी गली नं 15 धोबी तलाई तथा शोफिन राजा पुत्र मुख्तयार उम्र 19 साल निवासी गली नं 1 भगवानपुरा बस्ती पुलिस थाना कोटगेट व एक नाबालिग किशोर को निरुद्ध किया गया।

Join Whatsapp 26