Gold Silver

अवैध डोडा पोस्त में पुलिस टूट कर पड़ी, फिर पकड़ा डोडा पोस्त, दो जनों को पकड़ा

बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दंतौर पुलिस ने की है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कार को रोका ओर कार में सवार लोगों से पुछताछ की। पुछताछ में ठीक से जवाब नहीं देने पर पुलिस ने वर्ना कार की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान पुलिस को गाड़ी में करीब 2 क्विंटल 900 ग्राम डोडा मिला। पुलिस ने डोडा और गाड़ी के साथ प्रदीक कुमार नायक और संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों ने अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26