पुलिस का बड़ा ऑपरेशन हंटर की शुरुआत, गैगस्टरों के पांच दोस्तों को दबोचा, एसपी पूरे तरह अलर्ट मोड पर - Khulasa Online पुलिस का बड़ा ऑपरेशन हंटर की शुरुआत, गैगस्टरों के पांच दोस्तों को दबोचा, एसपी पूरे तरह अलर्ट मोड पर - Khulasa Online

पुलिस का बड़ा ऑपरेशन हंटर की शुरुआत, गैगस्टरों के पांच दोस्तों को दबोचा, एसपी पूरे तरह अलर्ट मोड पर

बीकानेर। किसी गैंगस्टर के संपर्क में आकर उसके साथ काम करना तो दूर अगर आपने उसके सोशल मीडिया एकाउंट पर एक लाइक भी किया है तो परेशानी हो सकती है। दरअसल, बीकानेर पुलिस ने ऑपरेशन हंटर शुरू कर दिया है, जिसमें गैंगस्टर के साथ किसी भी तरह का संबंध रखने पर गिरफ्तारी की जा रही है। बीकानेर पुलिस ने रोहित गोदारा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर खास नजर रखे हुए हैं। सौ से ज्यादा युवाओं के सोशल मीडिया एकाउंट को लगातार फॉलो किया जा रहा है। जैसे ही कोई युवक इनके एकाउंट्स पर कमेंट करता है, लाइक करता है या कोई अन्य गतिविधि करता है, पुलिस उसे अपने रिकार्ड पर ले रही है।
पांच युवक हिरासत में बीकानेर पुलिस ने लूणकरनसर में पांच युवकों को हिरासत में लिया है। इन सभी को ऑपरेशन हंटर के तहत ही गिरफ्तार किया गया है। गैंगस्टरों व बदमाशों से सम्पर्क रखने वाले पांच व्यक्तियों को दस्तयाब कर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एसपी है सख्तएसपी तेजस्विनी गौतम इस मामले में काफी सख्त नजर आ रही है। सभी थानेदारों व सीओ को ऑपरेशन हंटर के मामले में जीरो टोलरेंस के निर्देश दिए हैं। किसी भी स्तर पर अपराधी के प्रति लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। ऐसे में सीओ नोपाराम भाकर ने लूणकरनसर में पांच युवकों को दबोचा है। इन लोगों से चौबीस घंटे पूछताछ की गई और इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने कहा है कि बदमाशों के साथ दोस्ती करने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी।
इन्हें किया गिरफ्तार बदमाशों के साथ संपर्क रखने के मामले में पुलिस ने सोनु सिंह पुत्र प्रहलादसिंह उम्र 29 साल निवासी वार्ड नम्बर 20, लूणकरणसर, सद्दाम हुसैन पुत्र नवाब अली उम्र 28 साल निवासी चक 275 आरडी लूणकरणसर, सुनील ओझा पुत्र मदनलाल ओझा उम्र 31 साल निवासी चौधरी कॉलोनी लूणकरणसर, राकेश पुत्र गोपालराम जाट निवासी सुरनाणा, सुनील बिश्नोई पुत्र सुभाषचन्द बिश्नोई उम्र 31 साल निवासी चक 272 आरडी उदाणा को गैंगस्टरों व बदमाशों से सम्पर्क के संबंध में पुछताछ की गई है तथा शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इन सभी को भविष्य में किसी तरह की गड़बड़ी करने पर चेतावनी दी गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26