[t4b-ticker]

झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर हमला, एएसआई का फोड़ा सिर, तीन आरोपी हिरासत में

झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर हमला, एएसआई का फोड़ा सिर, तीन आरोपी हिरासत में

जयपुर। जयपुर में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। पथराव में एएसआई का सिर फूट गया। वे गंभीर घायल हैं। घटन मंगलम कॉलोनी हाथोज में बुधवार दोपहर पौने तीन बजे की है। पुलिस को परिवादी ने सूचना दी थी कि उसके पड़ोस में रहने वाले उससे झगड़ा कर रहे हैं और पथराव कर रहे हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची और समझाइश करने लगी तो दूसरे पक्ष ने जवानों पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

थानाप्रभारी झोटवाड़ा नवरत्न धोलिया ने बताया- मंगलम कॉलोनी हाथोज में परिवादी ओंकार सिंह ने सूचना दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले उससे झगड़ा कर रहे हैं और पथराव कर रहे हैं। इस सूचना के बाद स्थानीय कालवाड़ थाना पुलिस की चेतक PCR मौके पर पहुंची थी। पीसीआर में एएसआई बलवीर सिंह, ड्राइवर नवीन और महिला कॉन्स्टेबल थी।

जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और झगड़ा शांत कराने की कोशिश की। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले अजय, उसकी मां ललिता देवी और अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पथराव करने लगे। हमले में ASI बलवीर सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिन्हें चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं महिला कॉन्स्टेबल और ड्राइवर से भी हमलवारों ने अभद्रता की। पुलिस ने गैस सिलेंडर से गेट तोड़कर हमले के आरोपियों को हिरासत में लिया। इस दौरान हमले में नामजद महिला ने पुलिस से कहा- आपको बात करनी चाहिए कि गलती किसने की। उसने कहा- हमारे ही सब दुश्मन हैं क्या।

पुलिस ने अजय जांगिड़ (25), उसकी मां ललिता देवी (45) और बहन मनीषा जांगिड़ (22) को हिरासत में लिया है। एसीपी झोटवाड़ा आलोक सैनी ने बताया- थाने में मुकदमा दर्ज कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिसकर्मियों से मारपीट सहित अन्य धाराओं में आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp