
पुलिस की नशे के तस्कारों पर प्रहार, पांचू थानाधिकारी ने की कार्यवाही






बीकानेर। पुलिस अधीक्षक के नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत सभी थानाधिकारी अलर्ट मोड पर अपना काम कर रहे है। इसके चलते पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने दे रात को नाकांबदी के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोककर उसससे पूछताछ की जब उन्होंने कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया तो उसकी तलाशी ली गई तो उनके पास करीब 2.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ईश्वर राम पुत्र कुभाराक निवासी पांचू व हरीराम पुत्र राजूराम निवासी पांचू जो मोटरसाइकिन के द्वार अवैध स्मैक लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत ममाला दर्ज किया है। कार्यवाही करने वालों में विकास बिश्नोई थानाधिकारी, सुरेश, रामनिवास, अन्नाराम, लीलाराम, शिव शंकर शामिल थे।


