
पुलिस की नशे कारोबारियों पर मारी चोट, अवैध डोडा पोस्त सहित शराब पकड़ी






पुलिस की नशे कारोबारियों पर मारी चोट, अवैध डोडा पोस्त सहित शराब पकड़ी
बीकानेर। बीकानेर में बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ा दी हे। लूणकरनसर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डोडा पोस्त और अवेध रूप से बेची जा रही देशी शराब बरामद की है।
लूणकरनसर में पुलिस ने डोडा-पोस्त जब्त किया। इस मामले में फलोदी जिले के अशोक पुत्र कंवरलाल बिश्नोई उम्र 19 साल निवासी गांव भिंयासर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गश्त के दौरान उसे भादू भाई होटल एंड रेस्टोरेंट के सामने एनएच-62 पर पकड़ा। गश्त के दौरान सडक़ के पास खड़ा अशोक पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश कर रहा था। गाडी रोककर तलाशी लेने पर एक सफेद रंग का थैला मिला। इस थैले में डोडा—पोस्त था। पुलिस ने डोडा-पोस्त जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कार से अवैध शराब पकड़ी
लूणकरनसर पुलिस ने ही अवैध रूप से बिक रही देशी शराब के 624 पव्वे भी बरामद किए हैं। ये पव्वे लूणकरनसर थाना क्षेत्र के गांव जैसा के रहने वाले तोलाराम पुत्र श्रवणराम जाट से बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान बीकानेर की तरफ से सफेद रंग की हरियाणा नंबर की स्वीफ्ट कार को रुकवाया तो चालक हड़बड़ा गया।
सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि कार में अवैध रूप से शराब का परिवहन हो रहा है। पुलिस ने चालक तोलाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। तोलाराम से गाडी के कागजात मांगे तो अपने पास कोई कागजात नहीं होना बताया। पुलिस ने शराब के साथ कार को भी जब्त कर लिया है। दोनों मामलों में आगे जांच की जा रही है।


