पुलिस पर हमला,चालक से साथ की मारपीट

पुलिस पर हमला,चालक से साथ की मारपीट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश भर में आमजन की सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस अब स्वयं भी सुरक्षित नहीं है। आपराधिक प्रवृति के लोगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वह अब पुलिस को भी अपना निशाना बना रहे है। इसका ताजा उदाहरण है कि छत्तरगढ़ के सत्तासर में वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को रोककर मारपीट की गई। इस संबध में एएसआई हरजीराम ने कुछ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का आरोप है कि गत 5 जून को सत्तासर स्थित मुस्लिम मौहल्ले में छत्तरगढ़ पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंचने पर मुनसब, कालुखां, लियाकत, बरकत, रामदेव, कदुस खां ने सरकारी गाड़ी को रोककर चालक के साथ मारपीट की गई व एक कांस्टेबल से डंडा भी छिनकर ले गए। इस पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच थानाधिकारी रतनलाल कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |