
पुलिस ने आमजन से मांगे सुझाव, ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से भर सकते हैं फॉर्म, इनाम भी दिया जाएगा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर की पुलिस ने ”पुलिस विजय डॉक्यूमेंट 2030” अभियान के तहत आम जन एवं सभी स्टॉक होल्डर्स से पुलिस को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे गए है। ये सुझाव पुलिस द्वारा जारी फॉर्म या गूगल फॉर्म ऑनलाइन भरे जा सकेेंगे। जा रहे है। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशों पर प्रत्येक बीट अधिकारी को भी जिम्मेदारी दी गई हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में जाकर इस फॉर्म को भरवा रहे हैं। और आमजन की राय ली जा रही कि पुलिस और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। अभियान के दौरान बीकानेर पुलिस द्वारा साझा किए गए सुझावों फॉर्म लक्की ड्रॉ कूपन निकाला भी जाएगा और इनाम दिया जाएगा। इस सम्बंध में ज्यादा जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के पुलिस थाने से संपर्क किया जा सकता है।


