
चोरी के मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित दो जनों को दबोचा, आरोपियों से पूछताछ





चोरी के मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित दो जनों को दबोचा, आरोपियों से पूछताछ जारी
बीकानेर। बज्जू पुलिस ने साढ़े तीन साल पुराने चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। इस संबंध में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।थानाप्रभारी प्रेमसिंह ने बताया कि 14 फरवरी 2022 को बज्जू निवासी सहीराम बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार,11 से 14 फरवरी 2022 के बीच अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी से सोने के आभूषण और नकदी चोरीकर ली थी।पुलिस ने रिपोर्ट पर चोरी और नकबजनी की सक्षम धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान, पुलिस टीम नेटावर लोकेशन (बीटीएस) और अन्य तकनीकी तरीकों का उपयोग कर वारदात का सुराग लगाने का प्रयास किया।उच्च अधिकारियों के निर्देश पर, थानाधिकारी प्रेमसिंह और उनकी टीम ने लगातार अनुसंधान करते हुए इस वारदात का खुलासा किया। पूछताछ में दोनों युवकों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।गिरफ्तार युवक और निरुद्ध नाबालिग को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया,जबकि आरोपी युवक को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण से जुड़ी अन्य वारदातों की भी जांच जारी है और थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरियों के संबंध में
पूछताछ की जा रही है।




