मारपीट कर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो जनों को दबोचा

मारपीट कर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो जनों को दबोचा

बीकानेर। अनूपगढ़ के केंद्रीय बस स्टैंड पर 7 दिन पहले एक दंपती से मारपीट के बाद फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनो युवकों से 31 बोर की पिस्तौल बरामद की है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 31 अगस्त को अनूपगढ़ के गांव 15 ए आने के लिए एक दम्पति ने श्रीगंगानगर से यात्रा शुरु की थी, रत्तेवाला के पास से ही दम्पति और गिरफ्तार किए गए युवकों में सीट को लेकर हुए विवाद पर शुरु हो गया था। अनूपगढ़ पहुंचने पर सीट को लेकर हुए विवाद में दोनों युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर दम्पती के साथ मारपीट और फायरिंग कर फरार हो गए थे। जिस पर परिवादी की तरफ से अज्ञात युवकों के खिलाफ परिवाद देकर मामला दर्ज करवाया था। परिवादी ने आरोप लगाया था कि बस में दो लडकों द्वारा उसकी पत्नी के साथ छेडछाड की जाने लगी,जिस पर उन्हें वहां से उठकर दूसरी जगह बैठने का कहा तो विवाद हो गया। सीट के विवाद को लेकर उन्होंनें अपने साथियों को रोडवेज बस स्टैंड पर गाड़ी लेकर बुला लिया। इसके बाद वे मारपीट कर फरार हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के निर्देशन में दो टीमों का गठन किया गया। इसके बाद दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने 31 अगस्त की रात बस स्टैंड पर अपने साथियों के साथ मिलकर दंपती के साथ मारपीट कर हवाई फायर करने की घटना करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी जिस वाहन से फरार हुए थे,उस वाहन की बरामदगी के लिए अनुसंधान जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |