
प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से घर में घुसकर हमले करने के मामले में पुलिस ने दो जनों को दबोचा



बीकानेर। प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से घर में घुसकर हमला करने के मामले में नयाशहर थाना पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। सहायक उप निरीक्षक रामभरोसी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शेरुणा हाल मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी अशोक पुत्र बृजलाल धारणिया एवं श्रवणसिंह सोढ़ा है। इन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 10 सितम्बर तक रिमांड पर लिया है। इस मामले में एक आरोपी दिनेश उर्फ शिकारी आचार्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

