Gold Silver

घर में घुसकर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को दबोचा

बीकानेर। घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर हमला करने के दो मुख्य आरोपियों को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 3 दिन पहले एक महिला घर में जबरन रूप से घुसकर हमला करने का मामला दर्ज करवाया था, जिस पर नोखा पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित जांच के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने प्रकरण में जांच से आरोपी सुरेंद्र सिंह और नरपत सिंह के विरूद्ध प्रकरण का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़, एएसआई शंभू सिंह, एचसी दिपेंद्र, कानि गणेश गुर्जर, कानि भागीरथ, तुलसी राम की टीम ने कार्रवाई की।
19 जुलाई को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है वो अपनी पुश्तैनी मकान में निवास करती आ रही है। उसके पास पिता कान सिंह उनके साथ रहकर परिवार की देखभाल करते आ रहे हैं। 19 जुलाई को सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, नरपत सिंह और पुष्पांकवर और 7-8 अन्य व्यक्ति हाथों में लाठियां, कुल्हाड़ी आदि से लैस होकर एक राय होकर घर की दीवार फांद कर घर में अनाधिकृत रूप से घुस आए और सभी जबरदस्ती पिता जी को ढूंढते हुए उसके घर के कमरे में अन्दर घुस गए।
पिताजी को देखते ही उनके साथ धक्का मुक्की करने लगे और कहने लगे कि इसे कमरे से बाहर लाकर जान से मार दो और उसकी बेइज्जती करने के आशय से बदनीयत पूर्वक बाल पकडक़र घसीटा और उसके साथ मारपीट की। अपने साथ लाए गए दो वाहन जिसमें एक कैंपर और एक कार स्विफ्ट डिजायर में सवार होकर भागने लगे। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर मेरे घर से कुछ ही दूर पर पोल से टकरा गई, जिससे गाड़ी में आग लग गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु की। मामले की जांच एएसआई शम्भू सिंह कर रहे है।

Join Whatsapp 26