पुलिस ने दो इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार, पोक्सो के मामले में वांछित थे दोनों

पुलिस ने दो इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार, पोक्सो के मामले में वांछित थे दोनों

खुलासा न्यूज नेटवर्क। घड़साना पुलिस ने पोक्सो के मामले में वांटेड चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनूपगढ़ जिले के एसपी ने दोनों ही आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। अनूपगढ़ जिले के एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि वांछित आरोपियों और सीआरपीसी वांछित आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत घडसाना पुलिस थाने की एसएचओ कलावती चौधरी ने घड़साना पुलिस थाने में 2023 में दर्ज पोक्सो के मामले में आरोपी नाजर सिंह(25) पुत्र कृष्ण सिंह बावरी निवासी तीन एमएलके (सी) जालवाली और कलवंत सिंह उर्फ कुलवंत सिंह उर्फ कन्ता (25) पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांव 9 पीएसडी रावला को गिरफ्तार किया है। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि आरोपी नाजर सिंह और कलवंत सिंह की गिरफ्तारी पर अनूपगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |