
हत्या का प्रयास करने वाले दो मुल्जिमों को पुलिस ने किया काबू







खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में हत्या का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी संजय सिंह के अनुसार धोबीतलाई निवासी फिरोज पठान पर रास्ता रोककर जान से मारने की नीयत से मारपीट करने के आरोप में फरार चल रहे 20 वर्षीय मोहम्मद अली व 19 वर्षीय जफर अली को गिरफ्तार कर मोहम्मद अली से एक तलवार बरामद की है। इस मामले में सीओ वृत्त के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। इस टीम में हैड कानि हरिराम,कानि संजय कुमार,ओमप्रकाश,बाबूलाल व ओमप्रकाश शामिल रहे।


