
नारायण हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के नोखा थाना पुलिस ने नारायण सिंह हत्याकांड के दो आरोपियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों में गांव खिंचियासर निवासी 32 वर्षीय जीतू सिंह पुत्र घम सिंह तथा 25 वर्षीय भीख सिंह पुत्र करणीसिंह शामिल हैं। आरोपियों ने 11 जनवरी को अपने साथियों की मदद से गांव के ही निवासी नारायण सिंह की हत्या कर खिंचियासर में धुपालिया जाने वले कच्चे रास्ते पर शव फैंक दिया था। मारे गए नारायण सिंह के भाई मूल सिंह ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को भाई की हत्या होने की जानकारी दी। परिवादी के अनुसार उसके भाई की हत्या भीख सिंह पुत्र करणी सिंह, जीतू सिंह, श्रवण सिंह, राजू सिंह पुत्रगण घम सिंह ने की है।
नोखा थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों को बुधवार 13 जनवरी को मुखबिर से मिली सूचना पर नागौर बाइपास रोड पर जोधपुर की तरफ भागने के प्रयास के दौरान दबोच लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


