[t4b-ticker]

अपहरण व हत्या के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

नागौर। ​​​​​​नागौर पुलिस ने अपहरण और हत्या प्रयास के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे थे, जिसमें अपहरण किए गए जगदीश को वारदात के बाद ही दस्तयाब कर लिया गया था, वहीं तीन आरोपी भी गिरफ्तार किए जा चुके थे। वहीं दो आरोपी भूमिगत हो गए थे।
जिन्हें भी पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 19 अगस्त को सदर थाने में एक फोन के जरिए सूचना मिली थी कि इंदास रहने वाले जगदीश पुत्र मोहनराम जाट को तीन चार युवक मारपीट कर उस पर पेट्रोल छिडक़ कर गाड़ी में डाल कर ले गए हैं। जिस पर एसपी ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई।
पुलिस की टीम ने बीकानेर के पांचू में दबिश दे अपरहण हुए जगदीश को दस्तयाब करते हुए घटना में काम ली गई बोलेरो को भोमासर से जब्त किया। वहीं मामले में अब फरार चल रहे विकास काला और जगदीश जाट को गिरफ्तार कर लिया। मामले में सामने आया कि आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था, फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

Join Whatsapp