
तीन युवकों को पुलिस ले अलग अलग मामलों में पकड़ा






तीन युवकों को पुलिस ले अलग अलग मामलों में पकड़ा
बीकानेर। क्षेत्र में तीन अलग अलग मामलों में तीन युवकों को पुलिस ने बुधवार को पकड़ कर थाने पहुंचाया। हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने धीरदेसर चोटियान निवासी 23 वर्षीय अशोक कुमार को समझाईश के बावजूद नहीं मानने पर पकड़ कर थाने पहुंचाया। हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह ने बिग्गा निवासी 40 वर्षीय रामेश्वरलाल को भी उत्पात मचाने पर समझाईश का प्रयास किया। परंतु युवक नहीं माना तो उसे पकड़ कर थाने पहुंचाया। वहीं हैड कांस्टेबल संदीप ने बिग्गा बास निवासी 24 वर्षीय केशर कुमार को शांतिभंग में पकड़ा।


