
तीन युवक सार्वजनिक स्थान पर कर रहे थे ऐसा काम पुलिस ने दबोचा






खुलासा न्यूज बीकानेर। सदर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कीर्तिस्तभ रोड़ स्थित शराब के ठेके के पास दबिश देकर तीन युवको को दबोचा। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली तीन लोग कीतिस्तंभ के पास बने शराब के ठेके के पास ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे है इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके से जयपालसिंह पुत्र छत्तरसिंह निवासी बुलाकी की बाड़ी सुभाषपुरा, बाबूखां निवासी भुट्टों का बास, दुष्यंतसिंह निवासी मुक्ताप्रसाद को पकड़ा पुलिस ने इनके कब्जे से 7050 रुपये नगद व ताश की जोड़ी बरामद की है। तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


