
तीन संदिग्ध युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन समीपवर्ती गांव रामसरा में देर रात को घूम रहे तीन संदिग्ध युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है। थाने के हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई ने बताया की रामसरा गांव में तीन संदिग्ध युवको के घूमने की जानकारी मिली । सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची । ग्रामीणो ने पुलिस को बताया कि तीन युवक बाइक से पूरे गांव में घूम रहे है। पुलिस ने तीनो युवको से पूछताछ करने पर 9डीएच्एम श्री गंगानगर निवासी हंसराज पुत्र हीराराम बावरी,17एसऐडी श्री गंगानगर निवासी कृष्ण कुमार पुत्र रामलाल बावरी व सुल्तान पुत्र लक्ष्मण बावरी बताया। आरोपियों कोई संतोषप्रद जबाब नही दे पाए। जिससे पुलिस ने तीनों युवकों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


