पुलिस ने दो कारों में भरा अवैध डोडा पोस्त सहित तीन तस्करों को दबोचा

पुलिस ने दो कारों में भरा अवैध डोडा पोस्त सहित तीन तस्करों को दबोचा

बीकानेर। छतरगढ़ थाना पुलिस क्षेत्र में नशे की रोकथाम के लिए नशे के अवैध व्यापार खिलाफ विशेष अभियान चलया जा रहा है। इसके तहत शनिवार दोपहर को आवा-छतरगढ़ सडक़ मार्ग पर तस्कर गाड़ी का एक स्कोर्ट कर रही कार सहित एक अन्य लग्जरी कार से कट्टों में भरा 18.100 किलो डोडा पोस्त जब्त कर तीन तस्करों को गिरतार किया है। मुय आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। इससे पहले भी मुय आरोपी पूगल थाना क्षेत्र में डोडा पोस्त सप्लाई करने को लेकर पूगल पुलिस थाने का आरोपित है।
थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार बारुपाल ने बताया कि दिल्ली व राजस्थान नबर की दो सफेद कार में से एक कार तस्कर गाड़ी का स्कोर्ट करते हुए आवा सडक़ मार्ग से छतरगढ़ की तरफ आने की सूचना मुखबिर से मिली।
छतरगढ़ एसएचओ सुरेन्द्र कुमार बारुपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम हवलदार रामचरण मीणा, सिपाही कृष्ण कुमार, पारस, भानुप्रताप, रामपाल, राजेन्द्र सिंह व पंकज आदि ने तस्करों की धरपकड़ के लिए आवा तिराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक कार आती दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया। चालक ने कार रोकी और उसमें सवार एक जना नीचे उतरकर भागने लगा। वहीं एक अन्य दिल्ली नबर कार में सवार दो जने नीचे उतरकर रेतीले टीबों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने करीब चार-पांच किलोमीटर पैदल भागकर पीछा करते हुए तीनों को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने कार में मादक पदार्थ होने की जानकारी दी। कार की डिक्की खोलने पर प्लास्टिक के कट्टों में भरा 18.100 किलो डोडा पोस्त मिला। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरडी 860 तहसील बज्जू निवासी नरेश कुमार (30) पुत्र शिवलाल, उमर फारुख (28) पुत्र रमजान खां और सादक उर्फ सद्दाम (32) पुत्र गनी खां को गिरतार किया। पुलिस टीम ने दोनों तस्करों खिलाफ मामला पुलिस थाने में दर्ज कर आगे की पुलिस कार्रवाई के लिए जांच खाजूवाला सीआई सुरेन्द्र कुमार प्रजापत को सौंपी है। छतरगढ़ पुलिस की ओर से नशे के अवैध व्यापार करने वाले तस्करों के खिलाफ तीन दिनों में यह लगातार दूसरी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में सिपाही पारस की मुय भूमिका रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |