
धमकाने व मारपीट के मामले तीन जनो को पुलिस ने दबोचा






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाने में दी गई धमकाने और मारपीट करने की एक परिवाद की जांच के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि चुन्नीलाल ने अपनी परिवाद में भादासर निवासी युवकों पर झगड़ने का आरोप लगाया था। परिवाद की जांच के लिए एएसआई रविन्द्र सिंह कांस्टेबल कमलेश के साथ गए। आरोपी गांव भादासर निवासी भैराराम जाट और हंसराज जाट व पातलीसर निवासी मेघराज पुलिस की समझाईश पर उत्तेजित हो गए और मारपीट करने पर उतारू हो गए। इस पर तीनों जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।


