खेत में घुसकर मारपीट करने में तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

खेत में घुसकर मारपीट करने में तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

खेत में घुसकर मारपीट करने में तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
बीकानेर। खेत में घुसकर मारपीट करने के आरोप में खेत पड़ोसी तीन सगे भाइयों सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गांव इंदपालसर गुसाईंसर निवासी गीता पत्नी इंद्रसिंह ने खेत पड़ौसी सोपालसिंह, किशनसिंह, जगदीश सिंह पुत्र अर्जनसिंह, मुकेश सिंह पुत्र किशन सिंह के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में बताया कि वह बीकानेर में चौधरी कॉलोनी में रहते है और गांव की रोही में उसके पति का पैतृक खेत 25 वर्षों से उनके कब्जा उपयोग व उपभोग में है। बरसात के बाद 18 जून को वह और उसके पति इंद्रसिंह खेत बुवाई के लिए आए। वे ट्रैक्टर से बुवाई करने लगे, तभी आरोपी सोपालसिंह नशे में उसके खेत में घुसा और खेत को अपना कहते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। तभी आरोपी के दोनों भाई भी आ गए व मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। उसके गले से फुलड़ा तोड़ दिया व पाजेब निकाल ली। तभी मुकेश सिंह लाठी लेकर आया और पुत्र के साथ मारपीट करने लगा। आरोपियों ने आइंदा खेत में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |