Gold Silver

अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने पर तीन जनों को पुलिस दबोचा

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने  को तीन अलग अलग कार्रवाईयों में सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने पर तीन जनों को पकडक़र थाने पहुंचाया है। एसआई सुरेश भादू ने शिक्षण संस्थान के पास अवैध रूप से बीड़ी बेचने पर कालूबास निवासी हीरालाल जाट को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी से देसाई बीड़ी के 20 बंडल जब्त किए। वहीं एसआई भादू ने एक अन्य कार्रवाई में बिग्गाबास निवासी ताराचंद नायक को तेज आवाज में स्पीकर बजाने पर पकड़ा। आरोपी से टेपरिकार्डर, मेमोरी कार्ड व स्पीकर पुलिस ने जब्त कर लिए। वहीं हैड कांस्टेबल आवड़दान ने अवैध शराब रखने व परिवहन करने के आरोप में कालूबास निवासी ओमप्रकाश सिकलीगर को पकडक़र उससे 45 पव्वे शराब के जब्त कर लिए

Join Whatsapp 26