Gold Silver

पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा, एक दर्जन से अधिक बाइकों को पकड़ा

बीकानेर। अपने ऊंचे शौक व ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए बाइक चोरी करने वाले तीन बदमशों को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों से चोरी की 17 बाइक बरामद की है। आरोपियों ने अब तक बरामद बाइक पिछले एक साल में नोखा व बीकानेर शहरसहित, देशनोक व नापासर से चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी शहर व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रैकी कर बाइक चोरी करते है तथाउन्हें आसपास के गांवों में सस्ते दामों में बेच देते है।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि कानपुरा बस्ती नोखा निवासी निर्मल कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी बाइक 1अप्रैल 2023 को कटला चौक के पास वाली गली मे खड़ी की, वापस आकर देखा तो बाइक नहीं मिली, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लेगया हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए भामटसर निवासी कैलाश गुणपाल, साधासर निवासी किशनाराम मेघवाल व नौरंगलाल को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से मामले में चोरी की बाइक व अन्य स्थानों से चोरी की गई कुल 17 बाइक बरामद की गई।कार्यवाही में नोखा पुलिस के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई प्रशिक्षु वीरचंद, एएसआई राजूराम, सरेशसिंह, सौभाग्यसिंह,रामावतार, कानि पवनसिंह, विक्रमसिंह, खुशराज, कैलाश बिश्नोई, गोपालराम, दिनेश नोखा व साईबर सैल बीकानेर के दीपक यादव व दिलीपसिंह शामिल रहे।

Join Whatsapp 26