
इस मामले में पुलिस ने तीन को धर दबोचा,जाने कौन है ये






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहें अभियान के तहत छापामारी करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मुखबिरों की सूचना पर कस्बे में अलग अलग जगहों से एएसआई बीरबलराम ढाका ने कालूबास निवासी बालाराम मेघवाल को पर्ची और 610 रुपए के साथ, हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार ने कालूबास निवासी लूणाराम मेघवाल को पर्ची ओर 650 रुपए के साथ, मोमासर बास निवासी नरेंद्र वाल्मीकि को पर्ची ओर 560 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। शिवराण ने बताया कि सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


