पुलिस ने चोरियों में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया सीओ चावला के सुपरविजन में हुई कार्यवाही

पुलिस ने चोरियों में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया सीओ चावला के सुपरविजन में हुई कार्यवाही

पुलिस ने चोरियों में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया सीओ चावला के सुपरविजन में हुई कार्यवाही

खुलासा न्यूज, बीकानेर: जिले में पिछले कई महीनों से चोरियां हो रही थीं, जिससे स्थानीय लोग परेशान थे। इस संदर्भ में खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसका उद्देश्य इन चोरियों का पर्दाफाश करना था।टीम ने अपनी सक्रियता से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह चोरियां खाजूवाला, रावला और पीबीएम अस्पताल सहित कई स्थानों पर हुई थीं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने १७ चोरियों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में खाजूवाला के वार्ड नंबर २० के पवन कुमार, वार्ड नंबर १७ के ओमप्रकाश नायक और सलमान शामिल हैं।यह कार्रवाई खाजूवाला सीओ चावला के सुपरविजन में की गई, और इसमें पूगल थाने के एएसआई बाबूलाल यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है।खाजूवाला थाना अधिकारी बलवंत कुमार ने इस मामले की जानकारी दी और कार्रवाई को सफल बताया। पुलिस अब चोरियों के शेष मामलों की जांच में जुटी हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |