भाजपा नेता और पूर्व मंत्री की बेटी के घर में घुसकर परिजनों के साथ की थी मारपीट और तोडफ़ोड़, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री की बेटी के घर में घुसकर परिजनों के साथ की थी मारपीट और तोडफ़ोड़, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री की बेटी के घर में घुसकर परिजनों के साथ की थी मारपीट और तोडफ़ोड़, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की बेटी के घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पूर्व मंत्री के दामाद (व्यापारी) गुरचरण सिंह रमाना के घर यह बदमाश फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घुसे थे और घटना को अंजाम दिया था। लूट व मारपीट की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।

एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य हैं। जो वारदातों को अंजाम देने के लिए पहले किराए पर गाड़ियां लेते। इसके बाद रैकी कर बड़ी पैसे वाली पार्टियां ढूंढते और फिर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने यह वारदात करने से पहले भी स्कॉर्पियो गाड़ी रेंट पर ली थी। गाड़ी की नम्बर प्लेट भी बदल थी ताकि वह पकड़ में न आ सकें। गाड़ी में 6 लोग सवार थे।

एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया- घटना 18 अक्टूबर को रात करीब 10:30 बजे 42 जीजी गांव में हुई थी। सूचना मिलने पर 5 थानों केसरीसिंहपुर, पदमपुर, चूनावढ़, हिंदुमलकोट, मटीलीराठान व जवाहरनगर की पुलिस मौके पर पहुंची थी। मैंने भी घटनास्थल का जायजा लिया।

एसपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पंजाब में अजीमगढ़, अबोहर, मलोट, जगरावा तक करीब 300 किलोमीटर दूरी में लगे 200 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इसके बाद राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में दबिश दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |