Gold Silver

जमीन के विवाद के चलते जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर। नाल थाना इलाके के गांव जयमलसर में पिछले माह हुई भूखण्ड के विवाद को लेकर हुई कातिलाना हमले की वारदात में फरार तीन मुलजिमों को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर बंद हवालात कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 11 जुलाई को हुई इस वारदात को लेकर जयमलसर निवासी प्रकाश स्वामी पुत्र मघादास हम गांव में हमारे भूखण्ड पर पट्टिया लगवा रहे थे। इसकी दौरान मौके पर पहुंचे विशनदास, राजुदास, सुरेशदास, जुगलदास, मघादास हमारे ऊपर लाठियों सरियों से हमला कर दिया। हमलेबाजी में बिशनदास के सिर में गंभीर चोटे आई और नंदूदास भी बुरी तरह घायल हो गया। जिन्हे गंभीर हालात में होस्पीटल में भर्ती कराया गया। इस वारदात में नामजद मघादास और उसके भाई सुरेशदास तथा जुगलदास पुत्र राजूदास साध को गिरफ्त में ले लिया गया है।

Join Whatsapp 26