
चोरी के मामले में तीन आरोपी को पुलिस ने दबोचा,चांदी के छत्र और मुकुट चुराए थे




चोरी के मामले में तीन आरोपी को पुलिस ने दबोचा,चांदी के छत्र और मुकुट चुराए थे
बीकानेर। कालू कालका माता मंदिर में 17 अक्टूबर को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए चांदी के छत्र और मुकुट चुराने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है।
ये था पूरा मामला
चोरों ने मंदिर के पीछे से घुसकर गर्भ गृह का ताला तोड़ा था और अंदर प्रवेश कर चोरी को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष था और वे लगातार पुलिस प्रशासन से चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
प्रकरण की गंभीरता और लोक भावनाओं को देखते हुए पुलिस ने सुपरविजन में अलग-अलग टीमें गठित कीं। इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की पहचान की।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगतसिंह उर्फ दीपक (28) पुत्र धर्म सिंह, निवासी नेहरुगढ़ (गामड़ी), तहसील कोसली, जिला रेवाड़ी, हरियाणा के रूप में हुई है। अन्य दो आरोपी पूजा उर्फ पूजी (22) पुत्री सतवीर पत्नी नवीन, निवासी चमारों का बास, रामूबास, तिजारा, जिला अलवर, और सवीता (25) पत्नी जगतसिंह उर्फ दीपक पुत्री रामचंद्र, निवासी नेहरुगढ़ (गामड़ी), तहसील कोसली, जिला रेवाड़ी, हरियाणा हैं।इस गिरफ्तारी में कालू पुलिस थाना के थानाधिकारी भोला राम, तत्कालीन थानाधिकारी धर्मवीर और अन्य पुलिस जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




