
ज्वैलर्स की दुकान में लूट व पान विक्रेता के साथ लूट का प्रयास करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे






बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स के साथ लूट एवं पानी विक्रेता के साथ लूट का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को दबोचा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में श्री हीरा ज्वैलर्स के यहां लूट करने वां कोतवाली थाना में मूलसा-फुलसा के संचालक फूलचंद सेवग के साथ लूट का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने लूणकरनसर तहसील क्षेत्र के गोविंद एवं छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के प्रियजीत को पकड़ लिया। आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली एसएचओ संजय सिंह राठौड़ की भूमिका रही व हवलदार योगेन्द्र की मुख्य भूमिका रही। आरोपियों को डिटेन करने के बाद सदर पुलिस को सूचना दी इसके बाद सदर पुलिस ने आरोपियों को रात को ही दबोच लिया। पुलिस इनके अपराधिक रिकॉर्ड देख रही है।


