Gold Silver

गुवाड़ में कर रहे थे ये काम पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के कालू थाना इलाके में जुआ खेल रहे छ: जनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।थानाधिकारी जयकुमार के अनुसार गश्त के दौरान ग्राम शेखसर में गुवाड में कुछ लड़के ताश के पत्तो पर दावं लगाकर जुआ खेल रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने ओमप्रकाश गिंवारिया,जैसाराम मेघवाल,चैनाराम मेघवाल,गिरधारी मेघवाल,बनवारी मेघवाल,रोशनलाल लुहार को गिरफ्तार कर उनसे 5390 रूपये नकद तथा ताश की गड्डी जब्त की है।

Join Whatsapp 26