
इन चार को पुलिस ने किया प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार



खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर के थाने में तीन अलग अलग प्रकरणों में जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि शहर में हत्या,हत्या का प्रयास,लूट की वारदातों में वांछित चार अभियुक्तों धीरज,शिव सिंह,शानू व भवानी सिंह सोढ़ा को हिरासत में लिया है। इनमें शानू और भवानी सिंह को नत्थूसर बास निवासी निर्मल देवड़ा और उसके दोस्त हीरासिंह पर जानलेवा हमले करने की नियत से फायरिंग करने पर केन्द्रीय कारागृह से प्रोडेक्शन वारंट पर पकड़ा। वहीं जुगल राठी के रंगदारी आरोपी शिव सिंह भलूरी को भी केन्द्रीय कारागृह से तथा ग्रामीण बैंक लूट में धीरज को भी गिरफ्तार किया गया है।

