
हिरण मांस लेकर जा रहा था युवक पुलिस ने दबोचा






बज्जू. रोही क्षेत्र में रात के अंधेरे में हिरण का शिकार कर बोरी में डालकर ले जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने रोका तो दो जने मौके से फरार हो गए। जबकि पुलिस ने एक शिकारी को मृत हिरण के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात को हैड कांस्टेबल श्रवणराम पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान इंदिरा गांधी नहर की आरडी 850 पर एक बाइक पर तीन युवक एक बोरी में संदिग्ध वस्तु ले जाते नजर आए तो पुलिस ने रुकवाया। इस पर अंधेरे का फायदा उठाकर दो जने मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। जबकि एक युवक बोरी लेकर पैदल वन विभाग के जंगल में भागा। इस पर हैड कांस्टेबल श्रवणराम, कांस्टेबल मोडाराम, निर्मल पूनियां व बनवारीलाल ने युवक का पीछा कर पकड़ा और तलाशी ली तो कट्टे में खून से लथपथ एक मृत हिरण का शव मिला व एक बांस का डंडा भी मिला। पूछताछ में युवक ने नाम मुसुफ़ खां पुत्र बिल्लू खां निवासी दो एम जागणवाला व फरार आरोपी युसूफ खां पुत्र दाऊद खां निवासी तीन एम जागणवाला तथा निम्बाराम पुत्र भजनाराम मेघवाल निवासी कोलासर बताया। पुलिस ने क्षेत्रीय वन रेंज 750 आरडी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया व मृत हिरण व आरोपी को सुपुर्द कर दिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज रविंद्रसिंह ने बताया कि बज्जू के पशु अस्पताल में हिरण का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद आरोपी मुसुफ़ खां को श्रीकोलायत न्यायालय में पेश किया गया तथा उससे पूछताछ की जाएगी। घटना का जताया रोषक्षेत्र में लगातार बढ़ रही शिकार की घटनाओं को लेकर क्षेत्र के जीव प्रेमियों व बिश्नोई समाज के लोगों ने विरोध जताया व कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना को लेकर बजरंग खीचड़, सतपाल सियाग, जीव रक्षा तहसील अध्यक्ष श्रवण पूनियां, मोहित शर्मा, राकेश खीचड़, बनवारी गोदारा आदि ने रोष प्रकट किया।


