
पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार





पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जामसर पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के मामले में वांछित एवं इनामी आरोपी को गिरतार किया है। थानाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि आरोपी मोडायत हालपता बज्जू क्षेत्र निवासी रामनिवास बिश्नोई को गुजरात के भुज से दस्तयाब कर लिया गया। आरोपी दो साल से फरार चल रहा था। उसकी गिरतारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
थानाधिकारी ने बताया कि सप्ताहभर पहले आरोपी के बारे में सूचना मिली। पुलिस टीम को गुजरात के भुज भेजा गया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपना हुलिया बदल लिया था और वहां पर मजदूरी करने लगा था।
पुलिस ने दो दिन आरोपी की रैकी की। इसके बाद उसे दबोचा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |