Gold Silver

किशोरी को भगा ले जाने व यौनाचार के मामले इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। देशनोक थाना इलाके के गांव लालमदेसर बड़ा से करीब छह माह पहले एक किशोरी को भगा ले जाने और उससे यौनाचार के ईनामी अपराधी को दबोचने में कामयाब रही जसरासर पुलिस ने किशोरी को भी दस्तयाब कर लिया है । एसएचओं जसरासर जसबीर कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पप्पूराम नायक पुत्र आसुराम गांव में रहने वाली एक नाबालिग लडक़ी को अपने साथ भगा ले गया और उससे यौनाचार करता रहा। इस मामले को लेकर पीडि़ता के भाई ने आरोपी के खिलाफ गत 30 मार्च को नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिये प्रयास किये लेकिन वह नाबालिग को अपने साथ लेकर नेपाल निकल गया। गिरफ्त में नहीं आने पर एसपी तेजस्वनी ने आरोपी पप्पूराम पर पच्चीस हजार का ईनाम घोषित कर दिया। थाना पुलिस की टीम ने आरोपी को दबोचनें के लिये नागौर,चुरू, सीकर,जयपुर जोधपुर और पाली के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, उतरप्रदेश के करीब तीन सौ लोगों से पूछताछ की लेकिन आरोपी और उसके साथ मौजूद किशेारी का कोई सुराग नहीं लगा। अभी दो दिन पहले पुलिस को इत्तला मिली कि आरोपी पप्पूराम नाबालिग लडक़ी के साथ शोभासर और कानासर में घूम रहा है। सूचना मिलने बाद जसरासर थाना पुलिस के साथ थाना एमपी कॉलोनी और नया शहर थाना पुलिस भी अलर्ट हो गई और आखिरकार शोभासर के पास दोनों को निगरानी में ले लिया। थाना पुलिस की टीम आरोपी पप्पूराम नायक को जसरासर थाना ले गई और किशोरी को दस्तयाब कर उसे नारी निकेतन भिजवा दिया।
-नेपाल से लेकर मुंबई तक काटी फरारी
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि लडक़ी के साथ उसने नेपाल, बम्बई, नागपुर, दिल्ली में भी फरारी काटी और कई जगहों पर मजदूरी भी की। एसएचओं ने बताया कि आरोपी पप्पूराम शातिर किस्म का युवक है जिसे हिन्दी और राजस्थानी के अलावा कई भाषाएं आती है। जो पंजाबी, गुजराती व नेपाली भाषा भी आसानी बोलता है । फरारी के दौरान वह अपनी मोबाइल सीमें भी लगातार बदलता रहा,जिससे साईबर सेल भी उसकी मोबाइल लॉकेशन डिटेन नहीं कर पायी। आरोपी को दबोच कर किशोरी को दस्तयाब करने वाली पुलिस टीम में एसएचओं जसवीर कुमार,एएसआई भागीरथ ,कांस्टेबल जयपाल, शिवप्रकाश ,कैलाश,किसनाराम, महिला कांस्टेबल श्रीमती सुनिता भी शामिल थी

Join Whatsapp 26