जिले के इस थाने का हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार:पुलिस

जिले के इस थाने का हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार:पुलिस

चूरू। सरदारशहर पुलिस थाने के हिस्ट्रशीटर व बीकमसरा में चार अक्टूबर की रात एक जने पर फायरिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपने घर की गुवाड़ से पकड़ा गया। पुलिस ने जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी बलराज सिंह मान ने बताया कि चार अक्टूबर की रात भानी, भंवरनाथ, गिरधारी, छेलू सिंह ने गांव के ही काननाथ को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। आरोपी को आज दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पुलिस ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के बाद कभी इधर-उधर घूमता रहता था।
रिमांड के दौरान आरोपी से प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी बलराज सिंह मान के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक माणकलाल, सत्यप्रकाश,हरदत्त व रामचन्द्र शामिल है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रकरण में शामिल आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |