Gold Silver

महिला को बंधक बनाकर गर्म तेज डालकर मारने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर। बीकानेर के कोलायत एरिया में महिला को बंधक बनाकर उसके चेहरे पर गर्म तेल डालने डालकर मारने का प्रयास किया गया। महिला ने पुलिस को शिकायत की तो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना पांच अप्रैल की है और पंद्रह दिन बाद युवक को गिरफ्तार किया जा सका है।
श्रीकोलायत की श्रीमती लीला उर्फ केलम ने पुलिस को बताया कि पांच अप्रैल की रात में सुखराम ओड ने उसके साथ मारपीट की। बचने की कोशिश की तो जान से मारने के लिए गर्म तेल उसके चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों पर डाल दिया गया। जिससे वो काफी झुलस गई। पुलिस ने छह अप्रैल को एफआईआर दर्ज की। इसके बाद से सुखराम की तलाश की जा रही थी। अब सुखराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश किया जा रहा है। कोलायत के सीओ अरविन्द बिश्नोई के निर्देश पर थानाधिकारी बलवंत कुमार और पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी। महिला अत्याचार के इस मामले में एसपी तेजस्वनी गौतम ने स्वयं रिपोर्ट ली और गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

Join Whatsapp 26