50 लाख की गाजर खरीद कर 8 माह से गायब आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

50 लाख की गाजर खरीद कर 8 माह से गायब आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

50 लाख की गाजर खरीद कर 8 माह से गायब आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

श्रीगंगानगर। किसानों से 50 लाख रुपए की गाजर खरीदकर गायब हुए धोखाधड़ी के आरोपी काे जवाहरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भूप कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय हर्ष जसूजा पुत्र पवन अरोड़ा 8 माह से फरार चल रहा था। जांच अधिकारी एएसआई राजेंद्र स्वामी ने बताया कि एक एमएल कालूवाला निवासी किसान सुनीलकुमार बिश्नोई ने 18 मार्च को मुकदमा दर्ज करवाया था कि आरोपी हर्ष जसूजा उनसे व उनके कई अन्य किसान साथियों से करीब 50 लाख रुपए मूल्य की गाजर खरीद कर ले गया था। इसके बाद आराेपी गायब हाे गया और रुपए नहीं लाैटा रहा है।

इस संबंध में जवाहरनगर पुलिस आरोपी की तलाश में निगरानी कर रही थी। आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ चैन स्नैचिंग, पर्स छीनने के दो मुकदमे व अवैध रूप से पिस्तौल रखने का पंजाब के अमृतसर शहर में एक मुकदमा दर्ज है। अाराेपी अापराधिक प्रवृति का शातिर दिमाग व्यक्ति है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |