Gold Silver

रात के समय महिलाओं का पीछा कर छेड़छाड करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर। रात के समय महिलाओं का पीछा कर छेड़छाड़ करने और आवारागर्दी करने के आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार हो चुका हैं।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि नोखा थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना क्षेत्र में आवारागर्दी करने वाले, आपराधिक पृष्ठभूमि के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई और चोरी की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया। विशेष गश्ती दल ने गश्त के दौरान रात के समय आवारागर्दी करने और महिलाओं के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा पीछा करने और छेड़छाड़ करने की शिकायत प्राप्त होने पर गुरुवार की रात्रि को नोखा में महिलाओं का पीछा कर छेड़छाड़ करने, संदिग्ध घूमते हुए और आवारागर्दी करने पर कुदसू निवासी विरेन्द्र बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। आरोपी विरेन्द्र बिश्नोई के खिलाफ पहले भी युवती के साथ छेड़छाड़ और सोशल मीडिया के माध्यम से पीछा करने का मामला पुलिस थाना नोखा में दर्ज हैं। जिसमें आरोपी विरेन्द्र गिरफ्तार होकर जेल में रह चुका हैं। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, आरएसी सीटी सुरेशकुमार, सीताराम और कॉन्स्टेबल बलवीर शामिल रहे।

Join Whatsapp 26