गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपी को शहर के इस इलाके से पुलिस ने दबोचा

गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपी को शहर के इस इलाके से पुलिस ने दबोचा

बीकानेर । जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में करीब आठ महिने पहले हुई गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर सन्नी सोनी हत्याकांड के एक मुलजिम को नयाशहर थाना पुलिस ने सर्वोदय बस्ती इलाके में धर दबोचा। गिरफ्त में आया मुलजिम उदयपाल सिंह राजपूत पुत्र संपत सिंह लाडनू नागौर के जैसलान गांव का रहने वाला है। जो यहां बीकानेर में फरारी काट रहा था। जानकारी के अनुसार उदयपाल सिंह के
सर्वोदय बस्ती इलाके में होने की सूचना मिलने के बाद नया शहर पुलिस इलाके में दबिश देने पहुंची तो उदयपाल सिंह आर्शिवाद भवन के पास मुंह छुपाये बैठा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद नया शहर पुलिस ने झोटवाड़ा थाना पुलिस को सूचित कर दिया। जानकारी के अनुसार गत 23 मई को झोटवाड़ा निवासी सन्नी सोनी का शव करधनी थाना इलाके के गांव बोयतावाला में एक खाली भूखण्ड में पड़ा मिला था। इसकी सूचना मिलने के बाद करधनी और झोटवाड़ा थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची तो मृतक की शिनाख्त करवाई। इस वारदात की जांच पड़ताल में सामने आया कि सन्नी सोनी इलाके का आदतन अपराधी था और दूसरी के गैंग के बदमाशों से उसकी रंजिश चल रही
थी। इसी रंजिश के चलते अपराधियों ेन सन्नी का अपहरण करने के बाद बेरहमी से मारपीट और गोली मार कर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के एक अपराधी अमित सिंह को झोटवाड़ा पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था। वारदात में उदयपाल सिंह का नाम उजागर होने के बाद वह फरार हो गया जो यहां बीकानेर में फरारी काट कर रहा था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उदयपाल सिंह बीकानेर में किन लोगों के संपर्क में था और किसने उसे पनाह दे रखी थी। इस सिलसिले में पुलिस ने इलाके के कई आदतन बदमाशों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |