
नाबालिग का अपहरण कर रेप करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार




नाबालिग का अपहरण कर रेप करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चूरू। जिले की रतनगढ़ पुलिस ने एक नाबालिग का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग को कार में बैठाकर जयपुर के एक होटल ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था। रतनगढ़ थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी मंदिर जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें सामने आया कि एक कार सवार नाबालिग को उसकी मर्जी के खिलाफ कार में बैठाकर ले गया था। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने नाबालिग को जयपुर के एक होटल से बरामद किया। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की पूछताछ जारी है।



