
ऑनलाइन परीक्षा में नकल करवाने के माममे में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार






बीकानेर। एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा में नकल करवाने के माममे में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा में नकल के मामले में फरार चल रहे जयवीर सारण को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ जारी है। प्रारम्भिंक पुछताछ में सामने आया है कि आरोपी सारण की मण्डा इंस्टिटयूट में ड्यूटी पर था और उसी ने परीक्षार्थी रोहिताश को नकल के लिए सामान अंदर रखा था। बता दे कि 6 अक्टूबर 2021 को ऑनलाइन परीक्षा में नकल करवाने के मामला सामने आया था। जिसमें पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


