
पुलिस ने तीन अलग अलग मामलों में उत्पात मचाने पर इतने युवको को दबोचा





पुलिस ने तीन अलग अलग मामलों में उत्पात मचाने पर इतने युवको को दबोचा
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में तीन अलग अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में उत्पात मचाने पर 10 व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ कर थाने पहुंचाया और शांतिभंग में इन्हें पाबंद किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल रामस्वरूप ने जेतासर निवासी लीलाधर गुसाईं को तथा हैड कांस्टेबल राजकुमार ने हेमासर निवासी बुधराम को शांतिभंग में पकड़ कर थाने पहुंचाया। वहीं सेरूणा थाना के हैड कांस्टेबल आवड़दान ने झगड़ा फसाद करने पर झझेंऊ निवासी लूणसिंह, भागूसिंह, गिरधारीसिंह को पकड़ कर शांतिभंग में गिरफ्तार किया। निकटवर्ती कालू थाने में हैड कांस्टेबल हवासिंह ने जालबसर निवासी 25 वर्षीय शीशराम जाट व 25 वर्षीय राजूराम जाट को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। वहीं नापासर थाने के हैड कांस्टेबल मूलाराम ने सूडसर निवासी 24 वर्षीय नितेश स्वामी, 21 वर्षीय प्रेम जाट, गोपालसर निवासी 19 वर्षीय दिनेश सुथार को पकडक़र शांतिभंग में पाबंद करवाया।

