पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेलते सात जनों को दबोचा, हजारों रुपये जब्त किये

पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेलते सात जनों को दबोचा, हजारों रुपये जब्त किये

पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेलते सात जनों को दबोचा, हजारों रुपये जब्त किये
बीकानेर। दीपावली के त्योहार पर जुआ अपने चरम पर पहुंच गया है, ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात जनों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया।थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के निर्देशन में देर रात गांव मोमासर में दो पुलिस दलों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घेरा डालकर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने ताश के पत्तों और 30,190 नकद के साथ सात जुआरियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों में विजयपाल, रामपाल, राहुल, किशन, रामदयाल, शरीफ खान और हजारी शामिल हैं, सभी मोमासर निवासी बताए जा रहे हैं।
कार्रवाई में दो टीम पहली टीम में हेड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल इंद्र चंद, और आरएसी जवान नेमीचंद शामिल थे। वहीं दूसरी टीम में हेड कांस्टेबल भगवानाराम, कांस्टेबल पुनीत और घनश्याम, तथा आरएसी जवान गंगाराम और पेमाराम शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |