[t4b-ticker]

नशा कर रहे लोगों को पुलिस ने दबोचा, पुलिस की सख्त हिदायत, हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्यवाही

नशा कर रहे लोगों को पुलिस ने दबोचा, पुलिस की सख्त हिदायत, हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्यवाही
बीकानेर। नव वर्ष के आगमन से पहले नोखा थाना पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के निर्देश पर पुलिस टीम ने सोमवार रात शहर में धरपकड़ करते हुए नवली गेट और अंबेडकर सर्किल क्षेत्र से नशे की हालत में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
नशा कर रहे लोगों को पकड़ा
पुलिस ने बताया- पकड़े गए आरोपियों में मेनसर निवासी हडमान सिंह और विक्रम सिंह, बीकानेर के राणी बाजार निवासी उदगार मण्डल तथा नोखा निवासी गुप्ताराम शामिल हैं। इन सभी को सार्वजनिक स्थान पर नशा करते हुए पाया गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
नव वर्ष की वजह से पुलिस की खास निगरानी
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया- 31 दिसंबर और नव वर्ष के कार्यक्रमों को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। होटल, रेस्टोरेंट और अन्य आयोजन स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों सहित वर्दी और सादा वर्दी में टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार गश्त कर रही हैं।
हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी
सीआई भारद्वाज ने यह भी कहा- शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंग मचाने और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में गिरफ्तारी के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने जैसी कठोर कार्रवाई से भी पुलिस परहेज नहीं करेगी।
पुलिस की लोगों से अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या शराब पीकर उत्पात की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Join Whatsapp