शहर के पूर्व भाजपा नेता के रिसॉर्ट पर रेड डाल पुलिस ने रेव पार्टी करते लोगों को गिरफ्तार किया

शहर के पूर्व भाजपा नेता के रिसॉर्ट पर रेड डाल पुलिस ने रेव पार्टी करते लोगों को गिरफ्तार किया

राजसंमद।पूर्व भाजपा नेता के रिसॉर्ट पर रेड डाल पुलिस ने रेव पार्टी करते 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 4 महिलाएं हैं, जो दिल्ली की रहने वाली हैं। शेष गिरफ्तार युवक गुजरात, राजस्थान और दिल्ली के रहने वाले हैं। यह रेड आधी रात के बाद डाली गई थी। खास बात यह है कि पुलिस इसको लेकर ज्यादा कुछ नहीं बता रही। वहां से बरामद आपत्तिजनक चीजों को लेकर भी पुलिस अभी मुंह नहीं खोल रही है। यह जानकारी भी सामने आई है कि रेव पार्टी के लिए रिसॉर्ट में एक रात के लिए 5 कमरे बुक किए गए थे। मामला राजसमंद के राजनगर का है। 5 महीने के अंदर एक ही रिसॉर्ट पर यह दूसरी कार्रवाई है।
आधी रात पुलिस ने की रेड
राजसमंद के बड़ारडा इलाके में रात एक बजे पुलिस ने छापेमारी की थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोमती-उदयपुर हाईवे के बड़ारडा स्थित श्रीद्वारकेश रिसॉर्ट एंड वाटर पार्क में रेव पार्टी चल रही है। यह रिजॉर्ट पूर्व भाजपा नेता वेणीराम कुमावत का है। रात 1 बजे पुलिस रिसॉर्ट पहुंच गई। हॉल में डांस फ्लोर पर चार डांसर डीजे के गानों पर थिरक रही थीं। गुजरात, दिल्ली और राजस्थान के 14 लोग नशे में चूर

पार्टी में 24 से 54 साल की उम्र के लोग
राजनगर थाना अधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने मंगलवार दोपहर प्रेसवार्ता में बताया कि मौके से शराब की खाली बोतलें मिलीं। डांस कर रही दिल्ली की 4 डांसरों और 14 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले आई। तीन कारें भी जब्त की गई हैं। सभी लोग 24 से 54 साल की उम्र के हैं। दिल्ली, राजस्थान के चार लोगों के अलावा सभी गुजरात के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले कारोबारी, किसान और प्रोफेशनल्स हैं। पुलिस ने 5 माह पहले इसी रिसॉर्ट से रेव पार्टी कर रहे 45 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें 9 महिलाएं और 36 पुरुष थे। 17 लग्जरी कारें भी जब्त की थीं।
भाजपा नेता को जिला मंत्री पद से हटाया था
रिसॉर्ट पूर्व भाजपा नेता वेणीराम कुमावत का है। वह भाजपा में जिला मंत्री था। 29 सितंबर 2021 को रेव पार्टी रेड के बाद उसे भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र पुरोहित ने पार्टी से निकाल दिया था। कुमावत की जगह पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष जगदीश पालीवाल को जिला महामंत्री बनाया था। वेणीराम कुमावत के दो रिसॉर्ट हैं।
रेव पार्टी में कारोबारी, किसान, प्रोफेशनल्स
पुलिस ने रेव पार्टी करते हुए गुजरात के 10, दिल्ली और राजस्थान के 4 लोगों को पकड़ा। नई दिल्ली के थाना कृष्णा नगर निवासी साउंड ऑपरेटर अंकुर बहल (35), रोहिणी सेक्टर 3 निवसी मैकेनिक ड्राइवर विनोद कुमार वाल्मिकी (37), डूंगरपुर जिले के थाना आसपुर के तालोरा निवासी होटल मैनेजर कुलदीप सिंह (24), गुजरात के बडोदरा क्षेत्र के शीतल सोसायटी निवासी व्यापारी ईशांत शाह (34), बड़ोदरा के थाना गेडीगेंट रिया रोड निवासी किसान अंकित कुमार पटेल (38), गुजरात के बड़ोदरा क्षेत्र के थाना बॉडीगेट निवासी व्यापारी दकरोश भाई पटेल (42), बड़ोदरा के अंबाजी चौक निवासी कवित पटेल (31), गुजरात के जिला छोटा उदयपुर थाना सनखेड़ा निवासी किसान हिमांशु पटेल (38) , गुजरात के बडोदरा थाना पानीगेट निवासी दीव्येश पटेल (40), बडोदरा के रिंग रोड निवासी व्यापारी बालकृष्ण पारिक (45), गुजरात के जिला छोटा उदयपुर थाना बोडली ढोकलिया निवासी व्यापारी भाविक शाह (35), गुजरात के थाना मकरपुरा क्षेत्र निवासी किसान अंकित पटेल (34), छोटा उदयपुर जिले के तहसील बोडेली के चारोला पटेल निवासी किसान विनोद कुमार चौहान (54) और उदयपुर जिले के थाना ओगणा निवासी होटल कर्मचारी हरीसिंह (35) को गिरफ्तार किया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |