
गैंग बनाकर गांवों में चोरी करने वालों में एक जने को पुलिस ने दबोचा, पांच आरोपी अब भी फरार





गैंग बनाकर गांवों में चोरी करने वालों में एक जने को पुलिस ने दबोचा, पांच आरोपी अब भी फरार
बीकानेर। कोलायत के गांवों में लगे सोलर प्लांट से केबल, ढाबों में खड़े ट्रकों से बैट्री सहित कई सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। चोरी के कई राज खुलने की संभावना है।
कोलायत पुलिस के अनुसार- कोलायत के मढ़ गांव के चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दु (25) पुत्र पप्पुराम नायक निवासी वार्ड नम्बर 03 नायकों का मौहल्ला गांव मढ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चन्द्रप्रकाश ने जांच के दौरान बताया कि पिछले कुछ समय से होटलों और ढाबों पर खड़े ट्रकों से बैट्री, ट्यूबवेल से केबल, खेतों से तार चोरी, कोलायत के आस-पास सोलर प्लांट में लगी केबल चोरी की है।
आरोपी के सह अभियुक्त कालूराम, करन ऊर्फ करणाराम, राजुराम तथा लिच्छीराम निवासीगण सियाणां तहसील हदां जिला बीकानेर की तलाश जारी हैं। आरोपी चन्द्रप्रकाश चन्दु को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
घटना में उपयोग लिए गए वाहनों और अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पांच अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही कोलायत और आस-पास के गांवों में हुई चोरियों का राज खुल सकता है। फिलहाल पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि शहर में हो रही चोरियों में भी इनकी भूमिका है या नहीं।

