मोमासर में डकैती कर भागे बदमाशों में से पुलिस ने एक दबोच लिया, पुलिस अभी भी दस्तयाब करने में जुटी हुई हे

मोमासर में डकैती कर भागे बदमाशों में से पुलिस ने एक दबोच लिया, पुलिस अभी भी दस्तयाब करने में जुटी हुई हे

बीकानेर। देर रात मोमासर में डकैती कर भागते हुए डकैतों के दल से पुलिस की मुठभेड़ हुई और मौके पर हैवी फायरिंग हुई। पुलिस की सतर्कता के चलते मामले का पूरा खुलासा आज ही होने की संभावना है। रामगढ़ से के सूत्रों से प्राप्त प्रामाणिक सूचना के अनुसार जयपुर आईजी उमेश दत्ता रामगढ़ थाने पहुंच गए है और बीकानेर आईजी ओमप्रकाश सहित पुलिस के आला अफसर रामगढ़ थाने पहुंचे है। दत्ता ने प्रेस कांफ्रेस की है और गाड़ी में जो व्यक्ति मिला उसकी शिनाख्त सुरेश मीणा निवासी अजीतगढ़ की बात सामने आई है। गाड़ी में हथियार, औजार, लूट का सामान होने की पुष्टि भी दत्ता ने कही है। उन्होंने पुलिस टीमों द्वारा सहयोगात्मक ढंग से शानदार कार्य करने की बात कही। दत्ता ने कहा कि सीकर व चुरू पुलिस ने एकरूपता का परिचय और टीमें अभी भी सभी अपराधियों को दस्तयाब करने में जुटी हुई है। पूरे ऑपरेशन की मुस्तैदी से जांच की जा रही है। बता देवें रामगढ़ शेखावाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में आरोपियों के होने की आशंका है। कई सतर्क ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है और पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। ये चोरों की अन्तर्राज्यीय गैंग होने की आशंका है और सैंकड़ो चोरियों को अंजाम इस गिरोह द्वारा दिए जाने की संभावनाएं पुलिस सूत्रों द्वारा जताई जा रही है। वहीं कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद भी पुलिस को है। बता देवें मोमासर प्रकरण में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |