Gold Silver

जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए नो जनो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। नापासर कस्बे में देशनोक सडक़ पर स्थित एक प्लॉट पर से बुधवार देर रात को नापासर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल गोकुलचंद मीणा ने किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे नो जनो को मौके पर से गिरफ्तार किया है,मीणा ने बताया कि बुधवार रात्रि को देशनोक सडक़ पर एक प्लॉट पर कुछ व्यक्ति संदिग्ध पाए गए,पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस से ही उलझने लग गए,तब अरुण जांदू निवासी तिलकनगर बीकानेर,राकेश कुमार उर्फ मोंटी निवासी राजगढ़ चुरू,मोहर सिंह निवासी मालासी, सालासर,मनफूल निवासी पलाना,दानाराम निवासी सुरतसिंहपुरा,रामदयाल निवासी बरसिंहसर,भंवरलाल निवासी पलाना,राजेन्द्र निवासी अजीतसर चुरू तथा तेजपाल निवासी दांदूसर सरदारशहर को गिरफ्तार किया है,इनके पास से एक बोलेरो केम्पर व जीप जब्त की है,मीणा ने बताया कि ये लोग प्लॉट पर कब्जे करने की नीयत से या अन्य कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

Join Whatsapp 26