
बीकानेर के दो चोरों सहित चार जनों को पुलिस ने दबोचा






बीकानेर। नागौर थाना पुलिस ने गजनेर व नागौर से बीकानेर जिले के चोरों सहित चार शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है। ये शातिर चोर दिन में घूम-घूम कर मकान और दुकानों के बाहर और आसपास इलाके की पहले रेकी करते थे। फिर रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने बताया कि इन चोरों ने गांव इंदास में एक सुनार की दुकान में चोरी की थी। गांव गोगेलाव में मनोज और सुशील कांकरिया के मकान से सोने चांदी के बर्तन और जेवरात चुराए थे। इसी प्रकार नागौर के ही जाजोलाई के एक मकान को इन्होंने निशाना बनाया था।
हाउसिंग बोर्ड के भी एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसी प्रकार शातिर चोरों ने बासनी, सिनेमा हॉल के पास, बडली के एक शोरूम, मूंडवा से दो बाइक, मेले की एक दुकान सहित कई वाहन शहर से चोरी किए थे।
ये सब वारदात चारों चोरों से पूछताछ करने पर उन्होंने इन वारदातों को कबूल किया है। पुलिस ने नागौर के डूकोसी रहने वाले मोहसीन पुत्र मुन्नीर खान, बीकानेर के गजनेर रहने वाले मामराज पुत्र डूंगर राम, बीकानेर के ही गजनेर के नायकों का मोहल्ला रहने वाले प्रकाश पुत्र शंकरराम और नागौर के अमरपुरा रहने वाले आमीन पुत्र भंवरू खान को गिरफ्तार किया गया है।


